गायब ट्रांसपोर्टर का शव सड़क किनारे पड़ा मिला, हत्या की आशंका -पुलिस ने बाइक व ट्रक को किया बरामद, इंस्पेक्टर ने लूट की घटना से किया इनकार

भास्कर समाचार सेवा मेरठ। रात भर से गायब ट्रांसपोर्ट का शव सड़क किनारे मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने लूट के बाद हत्या की आशंका जताई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों ने टीपी नगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।  टीपी नगर थाना क्षेत्र के गगोल निवासी 38 वर्षीय चमन पुत्र नवाब ट्रांसपोर्टर है। उनका अपना एक दस टायरा ट्रक है। रात 9:00 बजे चमन अपने हेल्पर राजकुमार के साथ बाइक से निकले थे। रात भर घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। रविवार सुबह कचरोंडा- बहादुरपुर मार्ग स्थित सड़क किनारे उनका शव पड़ा मिला। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर टीपी नगर इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप मौके पहुंचे। शव की पहचान चमन के रूप में हुई। परिजनों ने लूट के बाद हत्या की आशंका जताई है। शव पोस्टमार्टम भेजने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि शव के पास बाइक व मोबाइल नहीं मिला है। उन्होंने गायब सामान को बरामद करने की मांग की है। वर्जन  इस बारे में इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप ने बताया, शव पोस्टमार्टम के लिए दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। दूसरे साथी के घर से बाइक बरामद कर ली गई है, जबकि कुंडा के पास ट्रक खड़ा मिला। इंस्पेक्टर ने लूट की घटना से इनकार किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक