महाराजगंज में नशीली दवा के साथ एक गिरफ्तार

दैनिक भास्कर

ठूठीबारी/महराजगंज। स्थानीय कोतवाली पुलिस व 22वी वाहिनी एसएसबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर सूचना के आधार पर नशीली दवा की तस्करी करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई है।   

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ के निर्देश पर अन्तर्राष्ट्रीय बार्डर पर तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में ठूठीबारी कोतवाली पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम पेट्रोलिंग पर थे। इसी बीच मुखबिर के जरिए सूचना मिला की एक युवक प्रतिबंधित दवा लेकर नेपाल जाने वाला है सूचना को गंभीरता से लेते हुए संयुक्त टीम ने इंडो नेपाल बार्डर के स्तंभ संख्या 506/11 के समीप घेराबंदी कर जांच पड़ताल शुरु कर दी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक नेपाल के तरफ जाते दिखाई दिया जिसे रोककर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवाओ की बड़ी खेप बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम समीम धुनिया पुत्र अमजद अली निवासी कुसमा जिला नवलपरासी राष्ट्र नेपाल बताया।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चलान कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना