गोंडा : बैठक की जगह पंचायत सचिवालय में पाथ रहे कंडा

बालपुर,गोंडा। हलधरमऊ विकास क्षेत्र की ग्रामपंचायत बालपुर के ग्राम सचिवालय में कंडा पाथकर कंडउर लगाया जा रहा है। निर्माण में घपले के चलते एक दशक से अधिक समय से यह ग्राम सचिवालय आधा अधूरा पड़ा है। मामला हलधरमऊ विकास क्षेत्र की ग्रामपंचायत बालपुर हजारी का है। यहां के ग्राम सचिवालय का निर्माण अहिरनपुरवा में शुरू कराया गया। अचानक बिना कोई कारण बताये ही बीच में इसका निर्माण रोक दिया गया। एक दशक से अधिक समय बीतने के बावजूद इसका निर्माण आधा अधूरा ठप पड़ा है। ग्रामीणों के मुताबिक इसके निर्माण में घपला व गुणवत्ता में भारी कमी पाई गई है। लाखों रुपये की लागत से बनने वाला यह ग्राम सचिवालय पूर्णता की बाट जोह रहा है।

एक ओर जहां सरकार ग्राम सचिवालय को इंटरनेट से जोड़कर ग्रामपंचायतों को स्मार्ट बनाने की ओर अग्रसर है वहीं बालपुर हजारी का ग्राम सचिवालय बदहाली का शिकार होकर रह गया है। दिलचस्प बात यह है कि यह ग्रामपंचायत गोंडा लखनऊ मुख्य हाईवे पर स्थित है। इसके बावजूद कोई अधिकारी यहां के ग्राम सचिवालय में झांकने तक नहीं गया।

यहां के ग्राम सचिवालय में कंडा पाथकर कड़उर लगाया जा रहा है। इस तरह से यह ग्राम सचिवालय दुर्दशा का शिकार है। एक तरह से यह सरकारी मंशा पर पानी फेरता हुआ दिखाई पड़ता है। इसकी दशा सुधारने को लेकर वार्ता के लिए हलधरमऊ के खंड विकास अधिकारी रामाज्ञा मौर्य से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन न उठने के चलते बात नहीं हो पाई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें