
- सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नियमित रूप से खुलेंगे लघु सचिवालय
- ग्रामीणों को अब नहीं पड़ेगा भटकना
भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। क्षेत्र के ग्रामीणों को जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने, राशन कार्ड, पेंशन आदि की समस्याओं के लिए जनसेवा केन्द्र या शहरों में नहीं भागना होगा। क्योंकि उनकी समस्याओं का निदान अब ग्रामीण स्तर पर बनाए गए मिनी सचिवालय पर ही हो जाएगा। ग्राम पंचायत स्तर पर मिनी सचिवालय एवं ग्रामपंचायत भवन के निर्माण के बाद 42 ग्रामपंचायतों में ग्रामीणों की समस्याओं के लिए लघु सचिवालय का शुभारंभ किया गया है। इसी क्रम में क्षेत्र के गांव जिरौली में सांसद राजवीर दिलेर द्वारा मिनी सचिवालय का शुभारंभ किया गया। लघु सचिवालय का उदघाटन करते हुए सांसद राजवीर दिलेर ने कहा कि ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के निदान के लिए इधर उधर न भागना पड़े। इसीलिए सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर पर मिनी सचिवालय का निर्माण कराया है।जहाँ सभी पंचायत सहायक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बैठकर ग्रामीणों की समस्याओं का निदान करेंगे। मिनी सचिवालय के उद्घाटन कार्यक्रम में परियोजना निदेशक एवं प्रभारी डीपीआरओ अश्वनी कुमार मिश्र ने भाग लिया। इसके अलावा ग्राम प्रधान बेवी चौधरी, सचिव अजित सिंह, एपीओ जितेंद्र दीक्षित, मुकेश चौधरी, कन्हैया सिंह तौमर व ग्रामीणों की मौजूदगी रही। इसी क्षेत्र के ग्राम बिर्रा में भी ग्राम प्रधान सुमन देवी एवं पंचायत सचिव पवन कुमार द्वारा मिनी सचिवालय का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रविकांत शर्मा, महावीर सिंह, जगदीश प्रसाद , कृष्ण कुमार शर्मा, प्रकाश उपाध्याय, छोटेलाल, श्रीनिवास, योगेश, विजेंद्र, रेनू शर्मा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।











