दैनिक भास्कर
पनियरा/महाराजगंज। नगर पंचायत पनियरा कस्बे में अपर एसडीएम मदन मोहन वर्मा व अधिशाषी अधिकारी राजनाथ यादव ने नगर पंचायत में सड़क के किनारों कस्बे में दुकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान पनियरा पुलिस भी मयफोर्स मौजूद रही। यह अतिक्रमण हटाओ अभियान टेलीफोन एक्स्चेंज के पास से शुरू किया गया। जामा मस्जिद के पास स्थित खलिहान की जमीन पर से भी अतिक्रमण हटवाया गया।
अपर एसडीएम मदन मोहन वर्मा ने बताया कि तीन दिन पहले ही बैठक कर कस्बे के दुकानदारों व अन्य लोगो को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था। साथ ही नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए एलाउंस भी कराया जा रहा था। इस दौरान नगर पंचायत ईओ राजनाथ यादव, रमेश चौधरी सहित तमाम नगर पंचायत कर्मी व अन्य लोगों की भीड़ मौजूद थी।