
भास्कर समाचार सेवा
साहिबाबाद I शहीद नगर स्थित बरसों से खाली पड़ी भूमि पर पार्षद सरदार सिंह भाटी ने नगर निगम की बोर्ड मीटिंग मे इस भूमि पर अतिक्रमण हटवाकर इंटर कॉलेज या सरकारी अस्पताल बनवाने की मांग उठाई है। वार्ड 37 शालीमार गार्डन के पार्षद सरदार सिंह भाटी जी ने नगर निगम की बोर्ड मीटिंग मे वर्षो पुरानी नगर निगम की खाली पड़ी भूमि पर अस्पताल या इंटर कॉलेज बनाने की मांग बोर्ड मीटिंग मे उठाई l यह भूमि जिसका खसरा नम्बर 1276-1277 शहीद नगर नगर निगम की सम्पति है इसमें अवैध तरीके से एक ईदगाह की दीवार बना रखी है और बाकि खाली पड़ी भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है मेने नगर निगम की बोर्ड मीटिंग मे इस मुद्दे को उठाया और कहा की इस भूमि को खाली करवाकर चार दीवारी की जाए और सरकारी स्कूल /कॉलेज एवम अस्पताल बनाया जाए l इस भूमि पर विद्यालय या अस्पताल बनने से यहां के स्थानीय निवासियों को लाभ मिलेगाI