गोंडा : बरूईगोंदहा में खलिहान, खेलमैदान पर अवैध कब्जा

गोंडा । योगी सरकार में सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने का अभियान चल रहा है लेकिन कर्नलगंज के गांव बरूईगोंदहा में खलिहान, खेल मैदान, पंचायत घर व बंजर जमीन पर अतिक्रमण की भरमार है, इसकी शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता बब्लू मिश्र ने डीएम से की जिस पर डीएम डा उज्ज्वल कुमार ने एसडीएम कर्नलगंज से कार्रवाई की अपेक्षा जतायी है।

डीएम ने एसडीएम कर्नलगंज को दिया कार्रवाईका निर्देश

उल्लेखेनीय है कि डीएम ने सभी एसडीएम से अपेक्षा जतायी है कि नगरीय व ग्राम क्षेत्र की सरकारी जमीन का सम्मपति रजिस्टर में अंकना कर यह सुनिश्चत कर ले कि कहीं पर अवैध कब्जा न मिले। इसे देखते हुए बरूईगोंदहा के बब्लू मिश्र ने अतिक्रमण अभियान की नब्ज टटोलने को लेकर डीएम को ट्वीट किया। इसमें खलिहान 30 बिस्वा, बंजर 23 बिस्वा, पंचायत घर आठ बिसवा, सात बीघा दूसरा बंजर जमीन शामिल है। एसडीएम कर्नलगंज ने बताया कि राजस्व निरीक्षक को अवैध कब्जे को हटवाने की जिम्मेदारी दी गयी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें