सुल्तानपुरं : राहगीरों की प्यास बुझाकर मनाया जन्मदिन

सुल्तानपुरं। समाजसेवी एवं कटका क्लब संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने अपने जन्मदिन पर बाजार में कई जगहों पर मिट्टी के घड़ों में ठण्डा जल भरवाकर राहगीरों की प्यास बुझाई। उनका यह प्रयास गर्मी के मौसम में निरन्तर चलेगा और लोगों को निःशुल्क पेयजल मुहैया कराया जाता रहेगा। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने पौधरोपण भी किया। बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से ऐसे लोग जो अपने जन्मदिन के अवसर पर बड़े-बड़े केक काटकर व मिठाईयां एक दूसरे को खिलाकर खुशी का इजहार करते हैं। लेकिन इन सबसे दूर हटकर संस्था के अध्यक्ष ने भीषण गर्मी को देखते हुए जन्मदिन की पार्टी लोगों के साथ मनाने के बजाय राहगीरों के प्यास बुझाना ज्यादा उचित समझा।

मीडिया से मुखातिब संस्था के अध्यक्ष व समाजसेवी सौरभ मिश्रा ने बताया कि गरीबों की सेवा व अपने गंतव्य को निकले राहगीरों की सेवा करना ही मानव धर्म है। उन्होंने बताया कि तपती धूप, भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए यह अभियान संस्था की ओर से प्रतिदिन चलता रहेगा। संस्थाध्यक्ष का यह प्रयास कार्फी चर्चा में रहा। इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से महेंद्र गुप्ता एनआरएमयू के कार्यकर्ता, सुधीर यादव, राजकुमार मिश्रा (राजू), सोनू यादव, अंकुर मिश्रा, देव, विवेक, मोनू व दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

महिलाओं के प्रति अश्लील टिप्पणी के वायरल वीडियों से वनसंरक्षक की बढ़ी मुश्किलें

सुलतानपुर। वन विभाग में तैनात वनरक्षक द्वारा महिलाओं के प्रति अपमानजनक अश्लील टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कम्प मच गया है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियों में वनरक्षक द्वारा खुद को शैतान की संज्ञा देते हुए दिखाया गया है। जिसमें वह महिलाओं के प्रति अश्लील बातें बोल रहा है। वायरल वीडियो से वन विभाग के अफसरों की बड़ी किरकिरी हुई है।

उप प्रभागाीय वन अधिकारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि धनपतगंज ब्लॉक क्षेत्र में वनरक्षक के पद पर नरेंद्र सिंह कार्यरत हैं। उनके संज्ञान में सोशल मीडिया पर नरेन्द्र सिंह द्वारा महिलाओं के प्रति अभद्र भाष का प्रयोग किए जाने का मामला आया है। जिसके सम्बन्ध में प्रभारी वन निदेशक अमेठी/सुलतानपुर एमएन सिंह ने उच्च स्तरीय जांच टीम गठित कर दी है।

रेंजर सदर तहसील एसएन सिंह को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। उप प्रभागीय वनाधिकारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि प्रभागीय वन निदेशक की तरफ से जांच करने का आदेश दिया गया है। मुझे जांच सौंपी गई है। जांच में दोषी मिलने पर वनरक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके पूर्व भी इसी तरह के मामले में ये निलम्बित किये जा चुके हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें