हिंदुवादियो ने लगाया कबाड़ा व्यापारी पर सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप

भास्कर समाचार

मथुरा (वृंदावन): धार्मिक नगरी के सीएफसी इलाके में कबाड़ा व्यापारी द्वारा सरकारी जमीन को अवैध रूप से कब्जाने की शिकायत हिंदूवादी कार्यकर्ताओ ने कोतवाली पुलिस से की गयी है। पुलिस ने कबाड़ा व्यापारी को एक सप्ताह में जमीन को कब्जामुक्त करने के आदेश दिये गये है। नगर के सीएफसी चौराहे के समीप कबाड़ा व्यापारी पर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सरकारी जमीन को अवैध रूप से कब्जाने का आरोप लगाते हुए कहा है।कि समुदाय विशेष के उक्त व्यापारी द्वारा सरकारी जमीन के साथ एक शिवालय व काली मंदिर को भी अनाधिकृत रूप से कब्जा लिया गया है। इस पर कनकधारा फाउंडेशन की अध्यक्षा डाक्टर लक्ष्मी गौतम ने पुलिस के साथ मौका मुआयना किया। इसके बाद अन्य कार्यकर्ता भी शिकायत लेकर थाने पहुंचे। कोतवाली प्रभारी अजय कौशल द्वारा दोनों पक्षो को बुलाकर उनका पक्ष जाना। कबाड़ा व्यापारी का कहना है।कि उसका गोदाम मन्दिर व सरकारी भूमि से अलग है। कोतवाली प्रभारी ने कबाड़ा व्यापारी को एक सप्ताह के अंदर अपनी जमीन की पैमाइश करवा कर बाउंड्रीवाल करने के निर्देश दिये है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक