कार्यशाला में आग पर काबू पाने के दिए टिप्स महिलाओ और बच्चो ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा, प्रैक्टिकल कर अपने हाथ से यंत्रों को चलाया

फिरोजाबाद। भीषण गर्मी में आग की घटनाओं को ध्यान में रखते हुएकृष्णा अपार्टमेंट वेलफेयर सोसाइटी में अग्निशमन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आग पर काबू पाने के बारे में बताया गया। इस दौरान बताया कि आग लगने की स्थिति में सर्वप्रथम सायरन बजाकर सोसायटी के सभी सदस्यों को आगाह करना है। तत्पश्चात आग बुझाने की कार्यवाही को अंजाम देना है। इसी परिपेक्ष में रविवार को अग्निशमन कांट्रेक्टर जेपी सिंह द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सिलेंडर के माध्यम से, पानी के प्रेशर के माध्यम से आग बुझाने के तरीके बताए गए। सभी सदस्यों ने स्वयं प्रैक्टिकल कर अपने हाथ से यंत्रों को चलाया। जिससे आपातकालीन स्थिति में आग लगने पर आग पर काबू पाया जा सके। सोसाइटी के बच्चों ने भी कार्यशाला में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इससे सोसाइटी के बच्चों को भी आग पर काबू पाने के बारे में सीखने को मिला। सोसाइटी के पवन दीक्षित ने बताया कि गर्मी में आग लगने की घटना अत्याधिक होती है। इस कारण गर्मी के मौसम में आग लगने के उपायों से बचने के बारे में सोसाइटी के प्रत्येक सदस्य को जानकारी होनी चाहिए। इस उद्देश्य से इस कार्यशाला को रखा गया है। क्योंकि दिन में घरों में महिलाएं व बच्चे ही रह जाते हैं। इस कारण कार्यशाला में महिलाओ और बच्चों को विशेष भागीदारी का मौका दिया गया। कार्यशाला में सोसाइटी के पवन दीक्षित, आनंद उपाध्याय, अंशुल अग्रवाल, राधा गुप्ता, वरुण गुप्ता, पारुल अग्रवाल, अंकुश अग्रवाल, शोभना दीक्षित, मोनिका गुप्ता, प्रीति उपाध्याय, अमन अग्रवाल, शिवम गुप्ता, संजय गुप्ता, अनूप कुमार गुप्ता, मदन गोपाल गुप्ता, कैलाश अग्रवाल, सुगंध गुप्ता, योगेश शर्मा मौजूद रहे।