इटावा Iवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के निर्देशन में पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले परिवार परामर्श केन्द्र के क्रम में पुलिस लाइन स्थित सभागार में परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध क्षेत्राधिकारी चकरनगर, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन, म0उ0नि0 रजनी सिंह थानाध्यक्ष महिला थाना सहित कमेटी के अन्य सदस्य काउन्सलर मुजीबउर्र रहमान, चित्रा परिहार, श्रीमती अर्चना, ममता कुमारी उपस्थित रहे ।
काउन्सलर/ कमेटी के सदस्यों की मध्यस्तथा के चलते 02 परिवार को बिखरने से बचाया गया । इस दौरान परिवार के सदस्यों को केन्द्र पर बुलाया गया एवं परिवारिक महत्व के बारे में समझाया गया । जिसके परिणामस्वरूप पति-पत्नी आपसी मन- मुटाव भुलाकर साथ- साथ रहने को तैयार हो गये और खुशी- खुशी अपने घर चले गये । परिवार परामर्श केन्द्र बिखरे हुए परिवारों को बसाने में अहम भूमिका का निर्वहन कर रहा है । इस पुनीत कार्य में महिला थाना की महिला आरक्षियों का भी सहयोग रहा
समझौता होने वाले परिवार का नाम
1- गौरी पत्नी गिरीश राजपूत निवासी लुधियात थाना इकदिल इटावा
2- माजदा पत्नी मोहम्मद रफी निवासी ब्राउन गंज थाना कोतवाली इटावा दो जोडो को मिलाया
खबरें और भी हैं...
संभल मामले में भाजपा दोषी, सुप्रीम कोर्ट करे हस्तक्षेपः राहुल गांधी
उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर
संभल जामा मस्जिद विवाद: सांप्रदायिक हिंसा में 4 की मौत, 2500 पर FIR दर्ज
उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर