अल्जीरिया में भारतीय राजदूत गौरव अहलूवालिया से नवाब काजिम अली खां की मुलाकात

भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने अल्जीरिया में भारत के राजदूत गौरव अहलूवालिया से मुलाकात की है। अल्जीयर्स स्थित भारतीय दूतावास में मिले सम्मान के लिए नवेद मियां ने राजदूत का आभार व्यक्त किया है।
पूर्व मंत्री नवेद मियां अल्जीरिया में हैं। उन्होंने बताया कि यह अफ़्रीका के मघरेब क्षेत्र में स्थित देश है, जिसकी राजधानी अल्जीयर्स है। सोमवार को उन्होंने अल्जीयर्स स्थित भारतीय दूतावास में राजदूत गौरव अहलूवालिया से मुलाकात की है, जिसमें दोनों देशों की मित्रता, पर्यटन और व्यापार को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि भारत और अल्जीरिया अच्छे दोस्त हैं। दूतावास द्वारा अल्जीरिया में भारतीय संस्कृति और हिंदी को बढ़ावा देने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। नवेद मियां ने कहा कि दूतावास में मिले सम्मान के लिए राजदूत के आभारी हैं।
उन्होंने बताया कि 1962 से भारत और अल्जीरिया के अच्छे रिश्ते हैं। भारत और अल्जीरिया की नौसेनाओं ने अल्जीरिया के अपतटीय क्षेत्र में अभ्यास किया है, जो दोनों पक्षों के बीच बढ़ते समुद्री सहयोग को भी प्रदर्शित करता है। अल्जीरिया बहुत खूबसूरत देश है, लेकिन यहां भारत से कम पर्यटक जाते हैं। भारतीय पर्यटकों और बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए यह देश बहुत अच्छा साबित होगा।

खबरें और भी हैं...