छात्रों ने श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। श्रमेव जयते, श्रम से ही हर क्षेत्र में विजय संभव है। श्रम ही सफलता का आधार भी है। विद्यार्थी जीवन में बच्चों को एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर श्रमदान करने से पीछे नहीं हटना चाहिए। श्रमदान में ही जीवन की सच्ची खुशी छुपी है। उक्त उद्गार के0एल0जैन इंटर कालेज के पूर्व अध्यापक शीलेन्द्र सिंह ने बच्चों को श्रमदान का महत्व समझाते हुए व्यक्त किए। सासनी के के0एल0जैन इंटर कालेज के कृषि वर्ग के छात्रों ने सोमवार का दिन श्रमदान को समर्पित करते हुए कालेज परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर पूर्व अध्यापक शीलेन्द्र सिंह के अलावा धर्मेन्द्र यदुवंशी के निर्देशन में कृषि वर्ग के छात्र प्रेमराज, गौरव, सचिन, हिमांशु, सौरव, नरेंद्र, रुद्रप्रताप, दीपक, अंकित, करन तौमर, दुष्यंत, पवन, शैलेष, रविकांत, आदेश, अनंत, अनुज, करन चौधरी आदि सहित कृषि वर्ग के छात्र मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक