हर पात्र तक पहुंचे योजनाओं का लाभ : सीडीओ
महराजगंज। मुख्य विकास अधिकारी के गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा “महराजगंज पहल” कार्यक्रम के अन्तर्गत चल रहे विकास खण्ड- मिठौरा के ग्राम पंचायत- सोनवल का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के समय नोड़ल अधिकारी आशीष मौर्य, सहायक निदेशक मत्स्य, पवन गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान एवं लगभग दो सौ ग्राम वासी उपस्थित रहे।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी (कृषि) को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में जितने भी पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी है उन सभी का यथाशीघ्र ईकेवाईसी शत-प्रतिशत पूर्ण हो। अन्त्योदय कार्ड धारकों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु नोड़ल अधिकारी एवं वहां उपस्थित कोटेदार को निर्देशित किया गया।
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जल निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि हमेशा स्वच्छ जल का प्रयोग करे तथा जहां पर पानी की सप्लाई जा रही है जरूरतमन्दो ग्राम वासियों के घर पर पानी की टोटी पहुचना चाहिए। पानी के लिए जल निगम के कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि घर-घर जाकर के पानी प्रबन्ध के लिए सभी ग्रामवासियों को जागरुक करें ताकि स्वच्छ पानी ग्राम वासियों को मिल सके।
मेरा तालाब मेरी आजीविका” अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक तालाबो का चयन कर तालाब की खुदाई मनरेगा से कराने हेतु निर्देशित किया। उक्त पहल कार्यक्रम में सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित पाए गये ।