बाराबंकी : आंधी के साथ तेज़ बारिश ने भीषण गर्म से दी राहत

पूरेडलई बाराबंकी। भीषण गर्मी और दिनों दिन बढ़ते तापमान के बीच तेज आंधी के साथ हुई घंटे भर तक हुई हल्की से तेज बारिश से जहॉ आम जन को को भीषण गर्मी से राहत मिली है वही मेंथा की खेती कर रहे किसानों को हुई तेज बारिश से बड़ी राहत मिलने के आसार।शुक्रवार शाम करीब घंटे भर तेज धूल भरी चलने के बाद पूरे क्षेत्र में करीब घंटे भर तेज बारिश हुई। क्षेत्र के दरियाबाद, पूरेडलई और बनी कोडर ब्लॉक क्षेत्र सहित पूरे जिले में हल्की से तेज बारिश हुई।

बारिश से किसानों को बड़ी राहत
शुक्रवार शाम हुई तेज बारिश से मेंथा की खेती कर रहे किसानों को बड़ी राहत मिली है जिले भर में किसानों द्वारा हजारों बीघे मेंथा आयल की खेती की जा रही है। सरकार द्वारा इस समय नहरों में पानी न छोड़े जाने से किसानों को इंजन द्वारा खेतो की सिचाई करना पड़ रहा था। बारिश होने से खेतो में होने वाली सिचाई का खर्च बचा है।
आम जन मानस के साथ पशु पक्षियों को गर्मी से मिली राहत
भीषण गर्मी और तेज चल रही लू के बीच जहा ग्रामीण इलाको में तालाबो का पानी सूख जाने से पशु पक्षियों को गर्मी के साथ पीने के पानी की समस्याएं बढ़ती जा रही थी वही ग्रामीण इलाकों में हो रही विद्दयुत कटौती से आमजन मानस को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था बारिश होने से आम जन के साथ पशु पक्षियों को इस भीषण गर्मी में राहत मिली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें