भास्कर ब्यूरो..
सिसवा बाजार/महाराजगंज। नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 21 विवेकानंद नगर में रविवार की रात लोगों में उस समय भारी दहशत देखी गयी। जब वार्ड के बाहर रोड़ पर अचानक 12 फुट लंबा एक विशालकाय अजगर सांप निकल आया। अजगर सांप को देख दहशत में आये लोगों इसकी सूचना वार्ड सभासद व पुलिस को दी। सभासद मोहम्मद हासिम व लोगों की कड़ी मशक्कत से चिंतग को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दी। देर रात वन विभाग की पहुंची टीम ने सांप को लेकर चले गए।
जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। बता दे कि मामला वार्ड 21 विवेकानंद नगर का है। जहां बहुत दिनों से अजगर सांप आए दिन मुर्गी व बतखों का शिकार करता था। जिससे वार्डवासी बहुत परेशान थे। रविवार की रात 9 बजे रोड़ के बाहर माल गोदाम के पास 12 फूट विशालीय चितंग को चलता देख वहा से टहल रहे कुछ लोग दशहत में आ गए। वार्ड निवासी श्याम जायसवाल द्वारा हल्ला मचाने के बाद वहा चितंग को देखने के लिए लोगों की भीड़ इक्कट्ठा हो गई।वार्डवासियों ने इसकी सूचना सभासद को दी। वार्ड में पहुचें सभासद ने सबकों सावधान किया। और इसकी जानकारी नगर चौकी प्रभारी को दी। सभासद हासिम अंसारी व वार्डवासियों के बड़े मशक्कत के बाद चितंग सांप को पकड़कर सिसवा चौकी पर ले जाया गया। और
इसकी जानकारी वन विभाग को बताई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। वही इस संदर्भ में नगर चौकी प्रभारी अमित सिंह ने बताया की चितंग सांप की सूचना मिलने के बाद सभासद व लोगों की मदद से सांप को पकड़ने के बाद वन विभाग की टिम को सुपुर्द कर दिया गया।