जरवल के कटरा उत्तरी व दक्षिणी मे लगाई चौपाल गिनाई सपा सरकार की उपलब्धि
( क़ुतुब अंसारी/अशोक सोनी )
जरवल ( बहराइच ) सपा जिलाध्यक्ष ने बहराइच में बुद्धवार को कहा कि सबका साथ, सबका विकास का नारा देकर देश और प्रदेश में सरकार बनाने वाली भाजपा ने जनता को ठगा है। गरीबों, किसानों, नौजवानों, दलितों, व्यापारियों, अल्पसंख्यकों, मजदूरों और पिछड़े वर्ग को धोखा दिया है। जिलाध्यक्ष जरवल नगर पंचायत क्षेत्र के दो गांवों कटरा उत्तरी कटरा दक्षिणी में जन चौपाल को संबोधित कर रहे थे। समाजवादी विकास, विजन एवं सामाजिक न्याय कार्यक्रम के तहत हुए आयोजन में उन्होंने सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नरायन यादव ने कहा कि भाजपा सरकार सुनियोजित ढंग से पिछड़े वर्गों के सम्मान, नौकरी और आरक्षण पर हमला कर रही है। आरक्षण में परिवर्तन तथा रोस्टर प्रणाली में बदलाव कर पिछड़े वर्ग के आरक्षण को समाप्त करने की साजिश की जा रही है। यादव ने कहा कि समाज के सभी वर्गों की पार्टी सपा है। इस दौरान एक पदयात्रा निकालकर जनसम्पर्क भी किया गया । पदयात्रा में अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव सय्यूब अली अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष शमसुद्दीन शकील रायनी अजीमुद्दीन तालिब अन्सारी माजिद उल्ला विवेक मिश्रा रियाज अहमद कमाल अहमद मुईन अहमद मोनिश अहमद शेख लुकमान राहुल सक्सेना राम शंकर वर्मा रामू सैनी आदि लोग मौजूद रहे ।