
अलीगढ़ Iजिला कारागार अलीगढ़ में निरुद्ध महिला बंदियों से प्रभारी वरिष्ठ जेल अधीक्षक,जेलर पी के सिंह के नेतृत्व में पूरी टीम के साथ संवाद स्थापित किया गया। स्वस्थ रहने हेतु सभी महिलाओं ने ताली बजाई तथा ठहाके लगाये एवं गायत्री महामंत्र का जाप किया। पी के सिंह द्वारा इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा गया कि-सभी महिला बंदी कानून के अंतर्गत जेल में निरुद्ध हैं, इससे समाज में आपका महत्व एवं दायित्व कम नहीं हो जाते। उन्होंने कहा कि एक महिला पूर्ण चक्र है, उसके भीतर सृजन,पोषण और परिवर्तन करने की शक्ति है। इस लिए अपने को हर तरह से मजबूत बनाएं।











