बेरीनाग : तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते अभिभावक

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

बेरीनाग। राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय बेरीनाग को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बेरीनाग में विलय किये जाने के विरोध में शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष किशन लाल शाह के नेतृत्व में तहसील पहुंचकर सरकार के विरोध में नारेबाजी व ज्ञापन सौंपा। अभिभावकों ने कहा कि विगत दिनों शासन द्वारा राजीव अभिनव आवासीय विद्यालय को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बेरीनाग में विलय किये जाने का निर्णय लिया है, जिससे उनके बच्चों तथा उक्त विद्यालय के शिक्षकों का भविष्य अधर में लटक गया है।

राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

विद्यालय में वर्तमान में 143 विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा, आवास, भोजन मिल रहा है। विलय के आदेश के पश्चात उक्त सुविधाएं गरीब बच्चों से छिन जाएंगी। अभिभावकों का कहना है कि यदि उक्त आदेश को वापस न लिया गया तो अभिभावक उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर अभिभावक संघ के अध्यक्ष किशन लाल शाह, भगवान महरा, ललित मोहन, भूपाल सिंह, दरपान सिंह, बबीता कार्की, कमला आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले