
दैनिक भास्कर समाचार सेवा
खटीमा। किलपुरा रेंज के वनकर्मियों ने बेंत से भरा पिकअप वाहन पकड़ लिया। तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। रेंजर ने बताया कि वाहन को सीज कर अज्ञात तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। रविवार की देर शाम किलपुरा रेंज के वनक्षेत्राधिकारी जीवन चंद्र उप्रेती को मुखबिर ने सूचना दी कि बंजारी-छिनकी चौराहे से बेंत से भरा पिकअप वाहन निकलने वाला है। सूचना पर रेंजर ने टीम गठित कर मौके के लिए रवाना किया।
वनकर्मियों ने बेंत से भरा पिकअप वाहन पकड़ा
वनकर्मी रात्रि करीब दस बजे बंजारी-छिनकी मार्ग पर गश्त कर रहे थे। इसी बीच बंजारी चौराहे पर एक वाहन दिखाई दिया। वाहन की रोशनी से देखा तो पिकअप वाहन में बेंत भरा था। वन कर्मियों के रूकने पर चालक वाहन को तेज से भगा ले गया। टीम द्वारा पीछा करने पर चालक वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। वनकर्मियों ने पिकअप को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो उसमें लगभग 29 बंडल बेंत अवैध रूप से भरा था।
अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब तस्कर, टीम को झेलना पड़ा लोगों का विरोध
आबादी क्षेत्र होने के कारण वन विभाग की टीम को विरोध सहना पड़ा। ग्रामीणों के विरोध के चलते वन विभाग की टीम ने बड़ी मुश्किल से वाहन को मौके से निजी ट्रैक्टर से वाहन को खींचकर रेंज परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया। रेंजर उप्रेती ने बताया कि वाहन को सीज कर अज्ञात तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और वाहन को सीज कर दिया गया है।