गोंडा। मंगलवार को विकास खंड मानकापुर में ब्लॉक बाल संरक्षण समिति की बैठक ब्लॉक प्रमुख मनकापुर जगदेव चौधरी के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें चार ग्राम पंचायतो की आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने प्रतिभाग किया मीटिंग का शुभारंभ करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि बाल संरक्षण समिति को सक्रिय बनाने में हमारी मदद करें बच्चों संबंधित कोई भी प्रकरण हो तो तत्काल हमसे संपर्क करें और संबंधित अधिकारी को सूचना दें खंडविकास अधिकारी विजय कांत मिश्रा ने बच्चो संबंधित योजनाओं पर प्रकाश डाला एवम ब्लॉक बाल संरक्षण समिति को सक्रिय बनाने मंर हमारी मदद करे और सारे योजनाओं से जरूरतमंद लोगो तक पहुँचाया जाय खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि आलोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चो को शिक्षा के मुख्यधारा से जुड़वाने में हमारी मदद करे शिक्षा संबंधित कोई भी प्रकरण हो तो हमे जरूर अवगत कराए टीआरपी नया सवेरा चंद्रेश यादव ने ब्लॉक मनकापुर में श्रम विभाग द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से चलाई जा रही।
नया सवेरा योजना के अंतर्गत चार ग्राम पंचायत को बालश्रम मुक्त घोषित करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी और ब्लॉक स्तर पर बालश्रम मुक्त ग्राम पंचायत करने का प्रस्ताव रखा गया। प्रस्ताव समिति के सभी सदस्य की सहमति से पारित किया गया। श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने दी।चाइल्डलाइन डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर आशीष मिश्रा द्वारा बताया गया कि चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के नंबर फोन करने बच्चो के बालअधिकारों एवम किसी प्रकार की मदद के लिए सूचना दर्ज करा सकते आप लोग चाइल्ड हेल्पलाइन का सहयोग करें बच्चो के सम्बंधित कोई जानकारी या मदद हो तो 1098 पर फ़ोन करे एवं समय समय से बच्चों को पोषाहार वितरित करते रहे जिला बाल संरक्षण इकाई गोण्डा से परामर्शदाता जितेंद्र मिश्रा ने विभाग से संबंधित बच्चो की सारी योजनाओ के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवम कन्या सुमंगला योजना के बारे में बताया गया इस कार्यक्रम में मनकापुर नगर कोतवाली के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर से बीसीपीएम चंचल कुमार आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि लोग मौजूद रहे अंत मे बाजार में श्रम विभाग एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस चाइल्ड लाइन द्वारा चलाया गया बॉलश्रम जागरूकता अभियान जनपद गोंडा के कुडासन बाजार व दातौली बाजार तथा मछली बाजार में बाल श्रम जागरूकता अभियान चलाया गया एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रभारी निरीक्षक शिवानन्द प्रसाद यादव ने बताया कि बाल श्रम कराना कानून जुर्म है शासन के निर्देशानुसार श्रम विभाग पुलिस विभाग व चाइल्ड लाइन द्वारा समन्वय स्थापित करते हुए अभियान चलाया जा रहा है।
बच्चो की सहायता के लिए चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर 1098 एवम पुलिस सेवा 112 के बारे में बताया गया श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित ने दुकानदारों को जागरूक करते हुए कहा कि आप लोग बाल मजदूरी मत करवाएं, बच्चे देश का भविष्य है इनके भविष्य से खिलवाड़ मत करे। इस अभियान के दौरान चाइल्ड लाइन प्रभारी आशीष मिश्र टीण्आरण्पीण् चंद्रेश यादव मनकापुर बाल कल्याण अधिकारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव कांस्टेबल अरविंद कुमार यादव चंद्रशेखर यादव महिला आरक्षी सविता आदि लोग मौजूद रहे।