गोंडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अनियमित वाहन संचालन पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को आरटीओ विभाग ने अभियान चलाकर 11 सरकारी और 30 प्राईवेट वाहनों का चालान किया। अभियान के तहत शहर में रोडवेज बस अड्डा, झझंरी ब्लाक, बहराइच रोड, बलरामपुर मार्ग व लखनउ मार्ग पर वाहनों को रोककर फिटनेस, अभिलेख, ड्राइविंग लाइसेंस चेक किये गये। उत्तर प्रदेश सरकार के 11 वाहन ऐसे मिले जिनका प्रदूषण नियत्रंण प्रमाणपत्र की अवधि समाप्त हो चुकी थी।
रोडवेज के पास एक प्राईवेट बस सवारी भरते पाई गई जिसके परमिट शर्त उल्लघंन पर अभियोग दर्ज कर चालान किया गया। बहराइच रोड पे ओवरलोडिंग पर पांच, अवैध पार्किग पर पांच और मोबाइल पर बात करते समय आठ वाहन चालकों का चालान किया गया। हेलमेट व सीट बेल्ट न मिलने पर आधा दर्जन वाहनों का चालान हुआ। अभियान में एआरटीओ बबिता वर्मा, आरआई संजय कुमार शामिल रहे।