सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सुनी जनशिकायतेंं

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। स्थानीय डाक बंगला पर सांसद राजवीर सिंह दिलेर द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई की गई। जिसमे सांसद द्वारा जनशिकायतें सुनी गई। इस दौरान गांव बस्तोई एवं नगला मिया पट्टी देवरी के किसानों की जमीन की सिंचाई का मामला तथा पुरदिलनगर पुलिस चौकी इंचार्ज सोनू राजौरा को हटाने का मामला जनशिकायतों में छाया रहा।
गांव बस्तोई एवं नगला मिया पट्टी देवरी के सेकडों ग्रामीणों ने सांसद राजवीर दिलेर को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि रेलवे की पुलिया संख्या 476 में सुहावली रजवाह के कुलावा नंबर 57 से दो हजार बीघा से ज्यादा फसल की सिंचाई नहीं हो पा रहीं है जिससे किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। रेलवे ने जब लाइन पर काम करवाया तो यह पुलिया पूरी तरह बैठ गई। इस पुलिया में होकर दो हजार बीघा फसल की सिंचाई होती थी। वह अब नहीं हो पा रहीं है। सांसद ने रेलवे के सीनीयर सेक्सन इंजीनियर से मोबाइल फोन पर वार्ता की तथा इस समस्या को हल करने के निर्देश दिए। यहीं नहीं सांसद दिलेर ने दो गांव से आए किसानों को आश्वासन दिया कि लोक सभा का सत्र चल रहा है वह रेल मंत्री से कहकर इसका समाधान करा देंगे। पुरदिलनगर से आए भाजपा से जुडे संजीव जाखेटिया ने पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा सोनू राजौरा की यह कहते हुए शिकायत की कि वह गरीब लोगों पर रौब झाडकर गलत तरीके से उनके चालान काट रहा है, उसे तत्काल पुरदिलनगर से हटाया जाए। इस पर सांसद ने एसपी हाथरस से बात की तथा दरोगा को हटाने के लिए कहा। यहीं उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा की शिकायत पुरदिलनगर में अतिक्रमण को लेकर की गई कि यहां अतिक्रमण नियमानुसार नहीं हटाया गया मुंह देखकर कार्यवाई की गई है। इस पर उपजिलाधिकारी हतप्रभ रह गए। इसके अलावा मंडी समिति सचिव ने जो टेंडर उठाया था उसे सांसद के कहने पर उपजिलाधिकारी ने निरस्त कर दिया तथा टेंडर दोबारा कराने के निर्देश किए। इसके अलावा और भी कई जनशिकायते सुनी गई। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा, कोतवाल अशोक कुमार सिंह, एसडीओ विद्युत विभाग, खंड विकास अधिकारी, पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान, तेजवीर सिंह सिसोदिया, आरती त्रिवेदी, मीरा माहेश्वरी, कुमारी राबिया आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक