समूह के कर्ज ने ले ली युवक की जान : परिवार ने बताया समूह के लोग आए दिन करते थे परेशान

कोरोना काल में युवक हो गया था बेरोजगार।

गोला गोकर्ण नाथ खीरी . गोला गोकरननाथ में एक युवक ने कर्ज से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । बताया जा रहा है कि युवक एक वर्ष पूर्व बाहर रहकर एक कम्पनी में काम कर रहा था । कोरोनाकाल में वह घर पर आ गया था तब से बेरोजगार ही टहल रहा था । युवक ने दो फाइनेंस बैंको के गांव मेें चल रहे समूहों से कर्जा ले रखा था जिसके चलते वह परेशान रहता था व आज शाम करीब 6 बजे युवक ने आत्महत्या कर ली । मौके पर पहुँची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है ।

आपको बता दें कि गोला गोकर्णनाथ के सर्वोदय नगर के रहने वाले बाबूराम गुप्ता के पुत्र पूरन लाल गुप्ता (35) ने मंगलवार की शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । मृतक के पिता के मुताबिक उनका बेटा बाहर एक प्राइवेट कम्पनी में कार्य करता था किन्तु, कोरोनाकाल के चलते वह घर वापस आ गया था तब से यही पर थोड़ा-बहुत काम-धंधा कर लेता था । कोरोनाकाल में ही युवक ने दो समूहों के द्वारा कर्ज ले रखा था । समूह के द्वारा लिये गये कर्ज की किस्त भी वह समय से जमा कर रहा था लेकिन बीच में पूरनलाल बीमार हो गया जिसके चलते वह किस्त नहीं जमा कर पा रहा था । किस्त जमा न करने पर आये दिन समूह बैंक के कर्मचारी परेशान करते थे।

मंगलवार की शाम को वह जब सिलेंडर लेकर आये तो दरवाजा अन्दर से बंद था । मृतक युवक की पत्नी सीमा घर का कुछ सामान लेने गयी थी । दरवाजा बंद होने पर एक लड़के से कहने पर उसने छत से चढ़कर अंदर जाकर दरवाजा खोला तो उनके पैर के नीचे जमीन खिसक गयी । उनके बेटे का शव छत के जाल से फांसी पर झूल रहा था । वही जब पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है ।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है । मृतक की एक 7 वर्ष की बेटी व वर्तमान में उसकी पत्नी गर्भवती भी बतायी जा रही है । युवक का पूरा परिवार मजदूरी पर निर्भर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक