अवैध खनन करने पर 30 लोगों के विरूद्ध 21511370 रूपए की आरसी जारी

भास्कर समाचार सेवा

रामपुर। तहसील टाण्डा एवं स्वार क्षेत्रों में अपने खेतों में चोरी छिपे अवैध तरीके से साधारण बालू/रेत का खनन करने वाले 30 लोगों के विरूद्ध 21511370 रूपए की आरसी जारी की गई है।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़ के निर्देश पर खनन प्रभावित स्वार एवं टाण्डा तहसील क्षेत्रों में सम्बन्धित एसडीएम के औचक निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित भूस्वामियों के विरूद्ध नियमानुसार आरसी जारी करने की कार्यवाही की गई है।
पट्टीकला के मुजाहिद इस्लाम पुत्र अमीर हुसैन के विरूद्ध 613820 रूपए, ग्राम करीमपुर के गगन प्रताप सिंह व सिमर प्रताप सिंह पर 828700 रूपए, पट्टीकला मझरा घोसीपुरा की सलमा पुत्री अब्दुल रशीद पर 516800 रूपए, पट्टीकला मझरा घोसीपुरा के कबीर पुत्र अब्दुल रहीम पर 891680 रूपए, पट्टीकला मझरा घोसीपुरा के कबीर पुत्र अब्दुल रहीम पर 483140 रूपए, पट्टीकला के रईल अहमद पुत्र शाहबुद्दीन पर 615800 रूपए, पट्टीकला के इम्त्यिाज अली, अकबर अली, शेर अली पुत्रगण स्व0 ताज अली पर 1102880 रूपए, पट्टीकला मझरा घोसीपुरा के जितेन्द्र कुमार पुत्र प्रेम सिंह पर 698960 रूपए, पट्टीकला मझरा घोसीपुरा के मौहम्मद उमर पुत्र अल्लाबख्श पर 794000 रूपए, मिलक नौखरीद तहसील स्वार के रक्षपाल सिंह पुत्र निर्मल सिंह पर 706880 रूपए, वार्ड नं0-1 शिवनगर सुल्तानपुर पट्टी तहसील बाजपुर के नौबत राम पुत्र लक्ष्मण सिंह पर 794000 रूपए, मझरा चौहद्दा भूवरा एहतमाली स्वार के जीतसिंह पुत्र निर्मल सिंह पर 482150 रूपए, मझरा चौहद्दा भूवरा एहतमाली स्वार के सतनाम सिंह पुत्र हरवंश सिंह पर 823700 रूपए, किशनपुर आरपी स्वार की किरन रानी पुत्री सुभाष पर 497000 रूपए, स्वार के नवी अहमद उर्फ मल्लन व मौहम्मद अहमद उर्फ छोटे पुत्र मौहम्मद शफी पर 562340 रूपए, भूवरा एहतमाली स्वार के राजपाल व महीपाल पुत्रगण भजनलाल पर 526700 रूपए, भूवरा एहतमाली स्वार के गंगाराम पुत्र छोटे लाल पर 373250 रूपए, स्वार खास के इबने हसन प रिजवान पुत्रगण आले हसन पर 398000 रूपए, मानपुर उत्तरी स्वार के दिलवर पाल सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह पर 345200 रूपए, बिजारखाता स्वार के नक्शे अली पुत्र अख्तर अली पर 506900 रूपए, पट्टीकला स्वार के नासिर अली पुत्र अहमद हुसैन पर 1091000 रूपए, पट्टीकला स्वार के शमीम अहमद पुत्र अलीबख्श एवं इमरान पुुत्र शमीम अहमद पर 1388000 रूपए, पट्टीकला मझरा घोसीपुरा के इरफान पुत्र इस्लाम नबी पर 1190000 रूपए, धनपुर निकट शाहदरा के नबी हुसैन, अमीर हुसैन, जमील हुसैन पुत्र फिदा हुसैन एवं मझरा फतेहगंज भूवरा मुस्तेहकम स्वार के गुलशेर, कल्बे हसन पुत्र करीम बख्श पर 894000 रूपए, पट्टीकला स्वार के रिजवान व निजाम पुत्रगण सलीम व सलीम पुत्र अली बख्श पर 1388000 रूपए, भूवरा एहतमाली मझरा चौहद्दा स्वार के सुरेन्द्र सिंह पुत्र वेग सिंह पर 532640 रूपए, मझरा भूवरी भूवरा मुस्तेहकम स्वार के राजकुमार पुत्र इन्दर सिंह पर 521750 रूपए, करीमपुर स्वार के निशान सिंह पुत्र बलवन्त सिंह पर 753400 रूपए, चौहद्दा स्वार के सतनाम सिंह पुत्र हरवंश पर 911480 रूपए एवं पट्टीकला मझरा घोसीपुरा स्वार की बतूलन पत्नी रहीस अहमद पर 279200 रूपए सहित कुल 21511370 रूपए का जुर्माना लगाया गया है।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित एसडीएम को निर्देशित किया है कि वे जारी की गई आरसी के सापेक्ष वसूली के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही के साथ ही खनन प्रभावित क्षेत्रों का भी नियमित रूप से भ्रमण करते रहें और अवैध खनन/अवैध गतिविधियों में लिप्त एवं पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें।