ड्यूटी से लौट रहे बाइक सवार की बदमाशों ने लूटी बाइक

विरोध पर तमंचा मारकर किया घायल
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव में बीती रात ड्यूटी से लौट रहे बाइक सवार से बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने बाइक लूट ली। विरोध करने पर तमंचा मारकर घायल कर दिया।पीड़ित ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है।
क्षेत्र के गांव नगला कला निवासी सोहनपाल पुत्र सतपाल नोएडा में मेट्रो रेल में नौकरी करता है। बीती रात्रि करीब 11:00 बजे वह अपनी बाइक से गांव लौट रहा था। आरोप है कि इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक आए और ओवर टेक कर उसकी बाइक को रोक लिया और तमंचा निकालकर उसकी जेब में रखा पर्स ,मोबाइल व बाइक लूट ली। विरोध करने पर तमंचा सिर में मार कर घायल कर दिया और फरार हो गए।पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। जांच के लिए टीम लगा दी गई ।जाँच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...