
भास्कर समाचार सेवा
सिकन्द्राबाद । बुधवार को इटवा व्यापार मंडल के सहयोग से नगर के हनुमान चौक पर खाद्य विभाग द्वारा लाइसेंस बनाने के लिए कैंप लगाया गया जिसमें 200 लोगों के लाइसेंस बनाए गए। बता दें कि सरकार के 100 दिन के एजेंडे में जिले के सभी रेहड़ी पटरी वाले व दुकानदार आदि के लाइसेंस बनाने के आदेश जारी किए हैं इसी के चलते इटवा के व्यापार मंडल के सहयोग से खाद्य विभाग के चीफ फूड अधिकारी मनोज कुमार कुंवर ने नगर के हनुमान चौक पर एक कैंम्प लगाया जिसमे 200 रेहड़ी पटरी वाले व दुकानदारों के फूड लाइसेंस बनाए। बताया कि सरकार द्वारा सभी जिलों में फूड लाइसेंस बनाने का कार्य जारी है जिसके अंतर्गत लोगों को लाइसेंस दिये जा रहे हैं। जिस की फीस मात्र ₹100 है इस मौके पर इटावा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मोहित गोयल ,नीरज जैन, देवेश गोयल ,लवली जैन, अभिषेक, कमाल, नितिन ,प्रशांत सिंहल ,व बुलंदशहर के जिला अध्यक्ष दीपू गर्ग का विशेष सहयोग रहा।











