
सब्जी मंडी से हनुमान चौक तक हटाया अतिक्रमण
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पालिका द्वारा लगतार अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सब्जी मंडी में कई जगह मामूली नोक झोंक हुई।
प्रदेश की मुखिया के नगरों को अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश के बाद पालिका लगातार नालियों के ऊपर व सरकारी सड़क पर किए गए स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को बाबा बुलडोजर ध्वस्त करता जा रहा है अतिक्रमण अभियान ईओ विनोद कुमार के नेतृत्व में करीब 1:00 बजे सब्जी मंडी से शुरू किया गया इस दौरान सब्जी मंडी में सड़क के ऊपर व नाली पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया । अभियान के दौरान कई जगह मामूली नोकझोंक हुई।लेकिन पुलिस प्रशासन के आगे उनकी एक न चली और बाबा का बुलडोजर सब्जी मंडी से लेकर हनुमान चौक तक अवैध अतिक्रमण को गिराता हुआ चला गया।ईओ विनोद कुमार ने बताया कि यह अतिक्रमण अभियान लगातार जारी रहेगा एक बार अतिक्रमण को हटाने के बाद दोबारा वापस मिलने पर उसे जुर्माना वसूल कर कार्रवाई की जाएगी।











