गोंडा सडक पर टैक्सी स्टैंड, वसूली कर रहा नपाप

गोंडा । मंडल मुख्यालय पर नगर पालिका परिषद गोंडा सडक पर सात टैक्सी स्टैंड का संचालन कर वसूली कर रहा है। बदले में बुनियादी सुविधाएं जीरों है, यहां पर चालक व यात्रियों के लिए पीने का पानी, शौचालय व प्रकाश व्यवस्था नहीं है।टैक्सी स्टैंड के ठेकेदार मोहम्मद अली खान व टैंपों ठेेकेदार रामिलू रहमान घडल्ले से वाहनों से वसूली कर रहे हैं। पुलिस रोजाना इन वाहनों को खदेड रही है लेकिन कोई स्थान तय न होने से वाहन चालक वसूली देकर भी जगह नहीं पा रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का फरमान है कि अवैध टैक्सी स्टैंड का संचालन न हो, डग्गाामर वाहन न चले और स्टैंड पर पानी, बिजली व शौच की सुविधा मिले लेकिन गोंडा नगर पालिका परिषद मंडलायुकत व डीएम , सिटी मजिस्टृेट के आंख में धूल झोंक कर लाखों को टैंपों व टैक्सी स्टैंड का टेका उटा दिया, बहराइच रोड , लखनउ रोड, तरबगंज रोड, बलरामपुर रोड, मनकापुर रोड झंझरी रोड पर जीप, मैकस व टैंपों खडे होते है जहां पर यात्रियों के लिए जीरो सुविधा है।

शेरू ने बताया कि सडक पर वाहन खडा होने पर पुलिस चालान करती है और वसूली ईओ नगर पालिका गोंडा करा रहा है। चालक व यात्रियों दोंनों को परेशानी उठानी पड रही है। ईओं नगर पालिका सुरेंद्र कुमार मिश्र का कहना है कि टैक्सी स्टैंड पर सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है।एडीएम सुरेंद्र मोहन सक्सेना का कहना है कि स्थानीय निकाय की जिम्मेदारी सिटीमजिस्टृेट को दी गयी है, सिटी मजिस्टृेट सुनिश्चित करें कि टेैक्सी स्टैंड कहा लग रहा है, क्या सुविधाएं है, कितनी वसूली हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें