
सीतापुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा “ऑपरेशन पाताल” चलाकर अपराध को अपनी आय का स्रोत बना लेने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपदीय पुलिस को “ऑपरेशन पाताल” चलाकर सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के क्रम मे जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों द्वारा सघन अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों से कुल 07 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार 01 अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है। जिनसे कुल 07 अवैध शस्त्र व 08 कारतूस बरामद हुए है। थाना थानगांव, मानपुर व हरगांव के अभियुक्तों पर पूर्व में विभिन्न अपराधों में संबंधित चोरी, नकबजनी, लूट, हत्या का प्रयास, अवैध शस्त्र व गैंगस्टर एक्ट आदि धाराओं में कई अभियोग पंजीकृत हैं।
जो अपराधी पकड़े गए है उनमें सर्किल सदर में 01 अभियुक्त, सर्किल लहरपुर में 02 अभियुक्त, सर्किल बिसवां में 01 अभियुक्त, सर्किल महोली में 01 अभियुक्त, सर्किल मिश्रित में 01 अभियुक्त तथा सर्किल महमूदाबाद में 01 अभियुक्त गिरफ्तार हुआ है।