बिहार की बिटिया के उपचार के लिए आगे आए सोनू सूद

एक पैर से चलकर जाती है स्कूल

पटना/जमुई। बिहार में जमुई जिले की बेटी एक पैर पर चलकर स्कूल जाती है। अभिनेता सोनू सूद इस साहसी बच्ची के सहयोग के लिए आगे आए हैं। उसके उपचार में मदद देने के लिए सोनू सूद ने बुधवार को बड़ी घोषणा की। लड़की का वीडियो वायरल होने के बाद सोनू सूद ने ट्विट किया। उन्होंने लिखा है, ‘अब यह अपने एक नहीं दोनों पैरों पर क़ूदकर स्कूल जाएगी। टिकट भेज रहा हूं। चलिए दोनों पैरों पर चलने का समय आ गया’।

जमुई जिले की सीमा एक पैर से दिव्यांग है। वह हर दिन एक पैर से चलकर ही एक किलोमीटर दूर स्कूल जाती है। कुछ दिन पूर्व उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई लोगों ने बच्ची के हौसले की सराहना की। लोगों ने उसके उचित उपचार की बातें की। सीमा टीचर बनकर लोगों को शिक्षित करना चाहती है। दस साल की सीमा को दो साल पहले एक हादसे में पैर गंवाना पड़ा था। सीमा का एक्सीडेंट हो गया था। उस एक पैर काटना पड़ा था लेकिन सीमा ने अपने हौसले को टूटने नहीं दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें