पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ के रास्ते चलने वाली दो 4 ट्रेनों को 2 जून तक निरस्त कर दिया है। ये ट्रेनें मेरठ, मुरादाबाद और काठगोदाम तक जाने वाली थीं।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 25 मई यानी आज लखनऊ से चलकर गोरखपुर, आनंद विहार और मैलानी की तरफ जाने वाली 12 ट्रेनों को भी निरस्त किया गया है। वहीं, मुंबई को जाने वाली गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 26 मई को केवल गोरखपुर से ही जाएगी। यह ट्रेन मुंबई की तरफ से यात्रियों को लेकर नहीं आएगी।
आइए अब जानते हैं कौन-सी ट्रेनें निरस्त की गई हैं…
लखनऊ, मेरठ रूट की ये ट्रेनें 25 मई से 2 जून तक निरस्त
- 22453 लखनऊ-मेरठ एक्सप्रेस
- 22454 मेरठ-लखनऊ एक्सप्रेस
- 05331 काठगोदाम-मुरादाबाद स्पेशल
- 05332 मुरादाबाद-काठगोदाम स्पेशल
25 मई को जाने वाली ये गाड़ियां भी नहीं चलेंगी
- 15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल
- 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 12571 गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर टर्मिनस एक्सप्रेस
- 15203/15204 बरौनी-लखनऊ -बरौनी एक्सप्रेस
- 12530/12529 लखनऊ -पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस
- 11123 /11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस
- 15114/15113 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस
- 05371/05372 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल
- 05373/05374 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल
- 01767/01768 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल
- 05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित स्पेशल