बहराइच : भयंकर गर्मी में रुला रही विद्युत व्यवस्था

क्षेत्रवासियों में पनप रहा आक्रोश

नानपारा तहसील/बहराइच। विधानसभा नानपारा क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बाबागंज रूपईडीहा, बरवलिया, चरदा एवं बाबा कुटी सहित समस्त क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है। बीते एक महीने से शासन के लाख दिशा निर्देश के बावजूद यहां रोस्टर प्रणाली व्यवस्था पूरी तरह हवा हवाई साबित हो रही है। वहीं जिम्मेदार बिजली विभाग के कर्मचारी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। ग्रामीणों की मानें समस्त क्षेत्र में 24 घंटे में मात्र 2 से 4 घंटे की विद्युत आपूर्ति की जाती है। इसमें भी बार बार ट्रिपिंग, लो वोल्टेज एवम शट डाउन की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।

विद्युत कर्मचारी लोकप्रिय योगी सरकार की छवि को मिट्टी में मिलाने में लगे हुए है। विद्युत उपकेंद्र साहब से बाबागंज, रूपईडीहा, रामगढ़ी, चरदा, गनेशपुर, सोरहिया, बाबाकुटी आदि स्थानों पर विद्युत आपूर्ति संचालित की जाती है। लेकिन बार बार तार टूटने, शट डाउन, लो वोल्टेज, ट्रिपिंग की समस्या से ग्रामीण उपभोक्ता पूरी तरह परेशान हैं। बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त पड़ी है। 24 घंटे में मात्र 2 से 4 घंटे की विद्युत आपूर्ति की जाती है उसमें भी हर 15 मिनट पर लाइन बिना सूचना के काट दी जाती जाती है। ऐसे में भयंकर गर्मी व मच्छरों के प्रकोप से परेशान ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। जो कभी भी सड़क पर आंदोलन का रूप ले सकता ह

(क्या कहते हैं समाजसेवी)

बदहाल विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को लेकर आदर्श सेवा समिति के संगठन मंत्री बद्री सिंह ने बताया कि विद्युत व्यवस्था बीते 5 वर्षों में इस समय सबसे बदहाल स्थिति में है। उन्होंने चेतावनी देते हुए बताया कि विधुत विभाग द्वारा जल्द ही विद्युत व्यवस्था व सुचारू बिजली आपूर्ति सही नही की गई तो बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करने को उपभोक्ता मजबूर होंगे।