परियोजना अधिकारी को विकलांग का सुनाई नहीं दे रहा है दर्द
अधिकारी नहीं विकास भवन के कर्मचारियों ने सुनी विकलांग की समस्या
वरुण सिंह
आजमगढ़ जनपद के जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा आजमगढ़ में गरीब विकलांग अपनी जर्जर छत की मरम्मत के लिए फरियाद करता रहा लेकिन परियोजना अधिकारी डॉ महेंद्र प्रसाद को जरा भी विकलांग का दर्द समझने का मौका नहीं मिला । परियोजना अधिकारी ने गरीब विकलांग की बातों को अनसुना करते हुए अपने कार्य करते रहे । जबकि गरीब विकलांग अपनी बातों को सुनाने के लिए परियोजना अधिकारी के सामने गिड़गिड़ाते रहा । गिड़गिड़ाना की बात सुनकर विकास भवन के कर्मचारी इकट्ठा होकर के विकलांग को आश्वासन देकर उसके घर भेजा ।
आजमगढ़ शहर के कुन्दीगढ़ निवासी जावेद अख्तर की पत्नी सबा परवीन के नाम से आईएसडीपी के तहत आवास मिला है जो काफी जर्जर हो चुका है । जर्जर आवास की मरम्मत के लिए जावेद अख्तर वर्षों से डूडा कार्यालय में मरम्मत के लिए परियोजना अधिकारी के यहां चक्कर लगा रहा है ।
विकलांग जावेद अख्तर की बातों को विकलांग विभाग के अधिकारी डॉ महेंद्र प्रसाद अनसुना कर दिया करते हैं ।
जावेद अख्तर डूडा ऑफिस पहुंचा और अपनी बात डूडा अधिकारी से जर्जर भवन की मरम्मत के लिए कही । डूडा अधिकारी ने यह कहते हुए बात को अनसुना कर दिया कि विकलांग अर्धविक्षिप्त है ।
आजमगढ़ शहर के कुन्दीगढ़ निवासी जावेद अख्तर की पत्नी सबा परवीन के नाम से आईएसडीपी के तहत आवास मिला है जो काफी जर्जर हो चुका है । जर्जर आवास की मरम्मत के लिए जावेद अख्तर वर्षों से डूडा कार्यालय में मरम्मत के लिए परियोजना अधिकारी के यहां चक्कर लगा रहा है ।
विकलांग जावेद अख्तर की बातों को विकलांग विभाग के अधिकारी डॉ महेंद्र प्रसाद अनसुना कर दिया करते हैं ।
जावेद अख्तर डूडा ऑफिस पहुंचा और अपनी बात डूडा अधिकारी से जर्जर भवन की मरम्मत के लिए कही । डूडा अधिकारी ने यह कहते हुए बात को अनसुना कर दिया कि विकलांग अर्धविक्षिप्त है ।