लक्सर : राशन डीलर के विरुद्ध शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

लक्सर। लक्सर तहसील क्षेत्रांतर्गत महाराजपुर और इस्माइलपुर के राशन डीलर पर ग्रामीणों ने गबन का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत करने बुधवार को कई ग्रामीण उप जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और राशन डीलर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

बुधवार को तहसील क्षेत्र के महाराजपुर और इस्माइलपुर नामक दो गांवों के संयुक्त राशन डीलर द्वारा गबन किए जाने का मामला सामने आया, जिसकी शिकायत करने कई ग्रामीण तहसील परिसर स्थित उप जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे।

राशन डीलर पर लगाया गबन का आरोप

यहां उन्होंने उप जिला मजिस्ट्रेट को दस्तावेजों के साथ समस्त प्रकरण से अवगत कराते हुए बताया कि मामले की कुछ वर्षों पहले उप जिला मजिस्ट्रेट सहित जिलाधिकारी को भी इसकी शिकायत की जा चुकी है, जिसके बाद इस पर एक कमेटी गठित करते हुए जांच बैठा दी गई थी। आरोपों के मुताबिक जांच कमेटी द्वारा प्रशासन को सौंपी गई रिपोर्ट में मात्र लीपापोती ही दर्शाई गई है।

इसकी भी शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों ने उप जिला मजिस्ट्रेट को अवगत कराया कि संबंधित राशन डीलर द्वारा जिस प्रकार राशन सामग्री का आवंटन अभिलेखों में दर्शाया गया है, उन राशनकार्ड धारकों का जमीन पर नामोनिशान तक नहीं है।

उप जिला मजिस्ट्रेट से शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण

ग्रामीणों के मुताबिक राशन डीलर ने फर्जी रूप से राशन का आवंटन दर्शाकर गबन को अंजाम दिया है। लक्सर के उप जिला मजिस्ट्रेट गोपाल राम बिनवाल ने मामले का संज्ञान लेकर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट