
भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। गुरुवार को एकादशी के शुभ अवसर पर श्री मनकामेश्वर मंदिर नौरंगाबाद पश्चिमी सिकंदराराव में श्रीबांके बिहारी की परिक्रमा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सभी भक्तों ने हरे कृष्ण हरे राम का जाप करते हुए इस्कॉन मंदिर के महाराज जी के सानिध्य में यह परिक्रमा पूर्ण की। इस अवसर पर श्री मनकामेश्वर मंदिर के प्रमुख सेवक राजकुमार वार्ष्णेय ने बताया कि यह परिक्रमा माह की प्रत्येक एकादशी को सुबह 7:00 बजे से प्रभातफेरी के रूप में शुरू हुआ करेगी। वहीं मुकुल गुप्ता सभासद ने सभी भक्त प्रेमियों से निवेदन किया कि वह प्रत्येक एकादशी को बिहारी जी की परिक्रमा में जरूर शामिल हो।आज की परिक्रमा में प्रमुख रूप से प्रभात वार्ष्णेय, अतुल वार्ष्णेय, अमूल वार्ष्णेय, मुकुल गुप्ता सभासद, सागर वार्ष्णेय, अभिषेक वार्ष्णेय, विष्णु वार्ष्णेय, बिपिन बिहारी वार्ष्णेय, कैलाश वार्ष्णेय, गोविंद वार्ष्णेय, शेखर पुंडीर, मोनी वर्मा, बाबूलाल शर्मा, विजेंद्र सक्सेना, शिवम माहेश्वरी, शिवम वार्ष्णेय, मीरा माहेश्वरी, शिल्पी माहेश्वरी, रुचि माहेश्वरी, कनक लता वार्ष्णेय, आरती वार्ष्णेय, नंदनी वार्ष्णेय, कृष्णा, पीयूष, नकुल, शौर्य, मोक्ष आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।











