सीतापुर : स्वीकृत ऋण को तत्काल कराया जाए वितरित

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गुरूवार को पी0एम0 स्वनिधि योजना के संबध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बैंको द्वारा पी0एम0 स्वनिधि योजना के अन्तर्गत वितरित किये गये ऋण की समीक्षा करते हुए स्वीकृत सभी प्रकरणों में तत्काल ऋण वितरण कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण वितरण कराये जाने में सहयोग करें।

इसके अतिरिक्त स्वीकृत हेतु लंबित प्रकरणों को भी तत्काल निस्तारित कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा पीएम स्वनिधि योजना के द्वितीय स्तर पर 20,000 के ऋण के लिए पात्र लाभार्थियों को भी निर्धारित प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित कराते हुए तत्काल ऋण का वितरण कराया जाए।

डीएम ने की पीएम स्वनिधि योजना के तहत बैठक, दिए दिशा निर्देश

डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जारी किये जा रहे क्यू0आर0 कोड शत प्रतिशत जारी कराते हुये वितरित कराये जाने के निर्देश दिये। बैक आफ इण्डिया, यूनियन बैक आफ इण्डिया एवं स्टेट बैक आफ इण्डिया में अधिक क्यू0आर0 कोड जारी होने हेतु लम्बित होने पर जिलाधिकारी ने तत्काल सभी क्यू0आर0 कोड जारी कराते हुये वितरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिशाषी अधिकारी स्ट्रीट वेन्डर्स को अधिक से अधिक डिजिटल ट्रांजेक्शन हेतु प्रेरित करे। इसके लिए पम्पलेट छापवाकर वितरित कराये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होनें सभी बैकर्स से भी योजना के सफल क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग दिये जाने की अपेक्षा की।

जिलाधिकारी ने नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत सभी गतिविधियों का नियमित रूप से संचालन कर समय से सूचनाएं प्रेषित करे। सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के लिए व्यापक अभियान चलाने तथा व्यापक जन जागरूकता प्रसारित करने हेतु निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होने दुकानदारों को सुगमता से कागज के थैले अवश्यकतानुसार उपलब्ध कराने हेतु स्वयं सहायता समूहो के माध्यम से व्यवस्था किये जाने के भी निर्देश दिये।

नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता व्यवस्थता सुनिश्चित कराने के साथ नगर निकाय के क्षेत्र की सीमा में आने वाले तहसील परिसर एवं कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष अभियान चलाकर स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। साथ ही नगरीय निकाय क्षेत्रों में सड़क, नाली आदि का भी उचित प्रबंध कराने के निर्देश दिये।

अवैध टैक्सी स्टैण्डों का संचालन तत्काल बंद कराते हुये नियमानुसार वैध स्टैण्ड स्थापित कराते हुये संचालन कराये जाने के निर्देश दिये। ऐसे वैध स्टैण्डोें पर आवश्यक सुविधाओं यथा पेयजल, शौचालय, चार्जिग प्वाइंट, शेड आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, पी0ओ0डूडा सुधीर गिरि सहित संबंधित अधिशाषी अधिकारी एवं बैकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक