
भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। गुरूवार को नगर के मेन रोड स्थित जिला पंचायत मार्केट में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारियों की याद में शहीद दिवस मनाया गया । जिला अध्यक्ष प्रीतम लाल ने कहा कि ना जाने कितने ही व्यापारी नेता व्यापारियों के हित की लड़ाई में विभिन्न आंदोलनों शहीद हुए थे। उन सब की स्मृति में जो व्यापार जगत के हितों के लिए संघर्ष करते हुए पुलिस की लाठियों व गोलियों की परवाह न कर कर्तव्य वेदी पर शहीद हो गये थे । ऐसे बहादुर व्यापारी साथियों के चरणो में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के करोड़ो व्यापारी श्रद्धा सुमन अर्पित करते। अध्यक्ष शहजाद चौधरी ने कहा कि आज उन जैसे संघर्ष शील नेताओं की कमी है जो निस्वार्थ व्यापारियों के हित के लिए कार्य करते थे । उन सबकी क्षति व्यापारी जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है जो कभी पूरी नहीं हो सकती । उन सबकी याद में हमारे व्यापार मंडल द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में हर वर्ष 26 मई को शहीद दिवस मनाया जाता है । कार्यक्रम में प्रीतम लाल (जिला अध्यक्ष) शहजाद चौधरी (अध्यक्ष), त्रिवेंद्र गुप्ता ( महामंत्री ) विपनेश चौधरी ( युवा अध्यक्ष) , गौरव युवा (महामंत्री), पवन त्रिपाठी , अमित गर्ग ,जय भगवान सिंघल, हरी मोहन गोयल, संजय सिंघल, सचिन सक्सेना ,नितिन शर्मा, ललित गोयल , विपिन गर्ग, सतीश जिंदल, लईक चूड़ी वाले ,अक्षय सिंघल ,सतीश गोयल, पप्पू अंसारी, नूर हसन मेंबर, और सैंकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।