मनकापुर,गोंडा। सफाई कर्मी से प्रधान के परिजनो ने दुर्व्यवहार किये जाने से सफाई कर्मी लामबंद हो कर कोतवाली पहुंचे और प्रधान के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करने की गुहार लगायी है। बताते चलें कि विकास खंड मनकापुर के ग्राम मछली गांव नानकार में तैनात मुकेश कुमार सोनकर पुत्र संगम प्रसाद पुलिस को दिये तहरीर में कहा है कि गांव के प्रधान सुमन सोनी के पति सुनील सोनी उर्फ ननकन व उनके भाई रामजी,शिव कुमार मोदनवाल पुत्र राम चंदर द्वारा सभी सफाई कार्मियो को मां.बहन की भद्दी.भद्दी गालियां देने के साथ व मुझे तथा मेरे सहयोगी आदित्य को जाति सूचक गाली देते हुए कहा कि तुम्हे बर्वाद कर देगें कही के नही छोडेगें।
प्रधान के परिजनो व उनके एक सहयोगी के कृत्य से आहत है और भय व्याप्त है।प्रधान का कार्य देख रहे सुनील कुमार सोनी उर्फ ननकन द्वारा पेरोल बनाने के नाम पर पांच हजार रुपये सुविघा शुल्क भी मांग करते है।उक्त लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करते है।
तहरीर देने में सफाई कर्मी ब्लाक अध्यक्ष अतुल तिवारी,मंत्री अतुल त्रिपाठी,कोषाध्यक्ष सुदेश कुमार,मुन्ना वर्मा,बैज नाथ शुक्ला,मेला राम,गंगा राम,राम प्रताप,शिव शंकर वर्मा,राम जी,ओम प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।वही प्रधान का कार्य देख रहे सुनील कुमार सोनी उर्फ ननकन ने कहा कि सुविधा शुल्क का आरोप निराधार है और तैनात सफाई कर्मी गांव में साफ.सफाई नही करते है।इसीक्रम एडीओ पंचायत राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मछली गांव नानकार का मामला संज्ञान में है।