चाकू से गोदकर माँ-बेटा की हत्या

भास्कर समाचार सेवा

अलीगढ़। थाना क्वार्सी क्षेत्र के सुरेंद्र नगर में गुरुवार शाम सर्राफा कारोबारी की पत्नी व बेटे की अज्ञात लोगों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। तो वहीं सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्वार्सी थाना क्षेत्र के सुरेंद्र नगर में गुरुवार शाम सर्राफा कारोबारी ललित वर्मा की पत्नी और आठ साल के बेटा की अज्ञात लोगों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। ललित की फूल चौक पर राधिका ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। घर पर पत्नी शिखा वर्मा और आठ साल का बेटा गिरवांशु घर पर थे, जबकि दो बेटी मथुरा अपनी बुआ के यहां गई हुई हैं। ललित देर शाम जब दुकान बंद कर घर पहुंचे तो पत्नी और बेटा लहूलुहान पड़े हुए थे। दोनों को चाकू से गोदा गया था, मौके पर ही उनकी मौत हो गई व घर का सामान अस्तव्यस्त पड़ा हुआ है। माना जा रहा है कि लूट के लिए मां-बेटा का कत्ल किया गया है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। हत्या के संबंध में मृतक के पति ललित वर्मा द्वारा मृतक की सगी बहन अंजली वर्मा एवं उसके होने वाले पति सुमित चौहान से विवाद होना बताते हुए उनके विरोध अंतर्गत धारा आईपीसी 302 हत्या की तहरीर प्रस्तुत की है जिस पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिए गए