महाराजगंज। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। साथ ही शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु पुलिस कर्मियों की दौड़ लगवाई।
साथ ही साथ पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों की परेड का अवलोकन कर प्रभारी आरटीसी को सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, उसके उपरांत पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया। इस दौरान परिवहन शाखा, यू0पी0112, निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण कर प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये,तत्पश्चात् पुलिस कर्मियों का अर्दली रूम किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइंस सूर्यबली मौर्य, प्रतिसार निरीक्षक मनोज कुमार एवं अन्य अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहे।