अमित शुक्ला
गत 13 जनवरी को किया था आत्महत्या का प्रयास
उन्नाव। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मवई घनश्याम में स्वयं आग लगाने से झुलसी महिला की इलाज के दौरान आज मौत हो गयी। मृतका के पिता ने कोतवाली में दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मवई घनश्याम निवासी दीपक और उसके पिता विजय बहादुर दोनों कानपुर में रहकर फलों की डलिया लगाते हैं। जबकि दीपक की पत्नी पूजा और उसकी मां सरोजिनी घर में रहते हैं। दीपक की शादी करीब 3 वर्ष पूर्व थाना फतेहपुर चौरासी के ग्राम अलेल खेड़ा मजरा हुसैन पुरनमहरी निवासी रामकेशन की पुत्री पूजा के साथ हुई थी। बीती 13 जनवरी को पूजा और उसकी सास सरोजिनी के मध्य किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी तभी पूजा 25 वर्ष ने आवेश में आकर घर के अंदर स्थित कमरे में अपने शरीर पर मिट्टी का तेल उड़ेल लिया और माचिस से आग लगा ली थी। आग से पूजा धू-धू कर जलने लगी।
आग की लपटें देख कर सास सरोजिनी 55 वर्ष दौड़ी और आनन-फानन पूजा पर कंबल डालकर किसी तरह आग बुझाई। आग बुझाने में सास भी बुरी तरह झुलस गयी थी। अन्य पारिवारिक सदस्यों ने तुरंत पूजा और उसकी सास को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था ।
जहां हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने पूजा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। लेकिन ससुरालीजन पूजा का इलाज किसी निजी अस्पताल में करवा रहे थे। इलाज के दौरान आज पूजा की मौत हो गयी। मृतका के पिता रामकेशन पुत्र दुल्लु ने कोतवाली में पति दीपक, सास सरोजनी, ननद गुड़िया सहित कुल चार लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी है ।