
सीतापुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध को अपनी आय का स्रोत बना लेने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी. सिंह के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के नेतृत्व में थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 219/22 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों .शैलेन्द्र कुमार पुत्र गजराज प्रसाद निवासी रामपुर निजामपुर थाना खैराबाद जनपद सीतापुर तथा.वीरेन्द्र कुमार उर्फ कल्लू पुत्र देवीदीन निवासी काजीपुर नं0 1 फतेहपुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को महमूदाबाद रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जिनमें गिरफ्तार अभियुक्त शैलेंद्र उपरोक्त के पास से 01 अदद तमंचा व कारतूस 12 बोर भी बरामद हुआ है। अभियुक्तगण उपरोक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म के अपराधी है, जो आर्थिक एवम् भौतिक लाभ हेतु अवैध तरीके से शराब में मिलावट/नकली शराब/परिवहन/ब्रिक्री/नकली टैग प्रयोग जैसे अपराध कारित करते है तथा जिनके विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तों द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।