हरिद्वार । नगर निगम उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने संजय चोपड़ा और उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस दौरान मदन कौशिक ने कहा संजय चोपड़ा एक जमीनी कार्यकर्ता हैं. उन्होंने पूरे प्रदेश में रेहड़ी पटरी (स्ट्रीट वेंडर्स) के लघु व्यापारियों को संगठित किया हैं. चोपड़ा के एक लंबे संघर्ष का ही नतीजा है कि उत्तराखंड में नगरीय फेरी नीति नियमावली सरकार द्वारा बनाई गई. संजय चोपड़ा के भाजपा में आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी.उन्होंने कहा संजय चोपड़ा को भारतीय जनता पार्टी की मुख्यधारा में लाकर पार्टी के प्रचार प्रसार, केंद्र व राज्य सरकार की स्ट्रीट वेंडर्स योजनाओं को सभी रेहड़ी पटरी वालों तक पहुंचाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे।
मदन कौशिक ने कहा देश के 50 लाख रेहड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत स्वरोजगारी मानते हुए उनके कारोबारी स्थानों पर ही वेंडिंग जोन, हॉकिंग जोन विकसित किए जा रहे हैं.वहीं, हरिद्वार नगर निगम के दो वार्डों में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के दो प्रत्याशियों ने तहसील परिसर पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. वार्ड संख्या 9 ब्रह्मपुरी से कांग्रेस से लीलावती कोरी और वार्ड संख्या 60 हरिलोक से गौरव चौहान ने नामांकन दाखिल किया है।
उधर, भाजपा ने भी दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. वार्ड संख्या 9 से भाजपा ने सुरेंद्र मिश्रा और वार्ड संख्या 60 से निशांत शुक्ला को मैदान में उतारा है. इन सभी प्रत्याशियों ने आज तहसीलदार कोर्ट में अपना नामांकन दाखिल किया.नामांकन कराने पहुंचे ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर उपचुनाव लड़ेगी और जीतेगी. साथ ही उन्होंने कहा हरिद्वार में आगामी जिला पंचायत के चुनाव के लिए भी कांग्रेस की मजबूत तैयारी है।