यातायात माह में नियमों के प्रति किया जागरूक

भास्कर समाचार सेवा

सिकंदराबाद। यातायात महा अनुपालन में यातायात पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। जिससे कि वह सुरक्षित रहे। शासन ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा महा मनाने के साथ ही विशेष जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए हैं और कहा कि सड़क दुर्घटना में परिवार अपूरणीय क्षति पहुंचती है। इसे रोकने के लिए यातायात पुलिस ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। ब। शुक्रवार को सिकंदराबाद दनकौर तिराहे पर तैनात यातायात पुलिस के सब इंस्पेक्टर रमेशचंद ने शुक्रवार को नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों, स्वामियों को यातायात के संबंध में जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्र छात्राओं को भी जागरूक करते हुए पर्चे वितरित किए। जिससे कि सड़क घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि इसमें आमजन से सहयोग की अपेक्षा है। लोग खुद जागरूक होकर नियमों का पालन करें और लोगों को भी जागरूक करते हुए उनसे नियम का पालन कराने को कहें। वाहन तेज गति से ना चलाएं, वाहन चलाते समय नियमों को ध्यान रखें, शराब पीकर तथा नशा कर वाहन बिल्कुल भी ना चलाएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें