नकली आभूषणों पर सोने की परत चढ़ाकर लोन लेने वाला गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ। फर्जी तरीके से लोन लेने वाले आरोपी को थाना कंकरखेडा पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के श्रद्धापुरी में स्थित बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच के शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार पुत्र जगपाल सिंह निवासी रोशनपुर डोरली थाना पल्लवपुरम फर्जी लोन के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें अंकुर कुमार पुत्र जल सिंह निवासी टीमकिया थाना जानी को नामजद किया था। आरोप था कि अंकुर ने अपने साथी ओमप्रकाश जौहरी निवासी फर्म ओम प्रकाश एण्ड सन्स आबुलेन के साथ मिलकर फर्जी तरीके से नकली आभूषण पर सोने की परत चढ़ाकर सोने के नकली आभूषण तैयार किए व फर्जी कागजात तैयार करके बैंक से लोन ले लिया। जांच के बाद सच्चाई मालूम हुई। पुलिस ने धारा 420, 406, 467, 468, 471 आईपीसी में पंजीकृत किया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक