RR के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने शुक्रवार रात IPL-15 के क्वालिफायर-2 के बाद RCB के नन्हें फैन को अपनी जर्सी गिफ्ट कर दी। उनका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इसमें एक नन्हा फैन RCB की जर्सी में उनके पास आता है, जब वे स्टेडियम से बाहर जा रहे होते हैं। ऐसे में ट्रेंट बोल्ट उसे अपनी जर्सी उतार का देने लगते हैं। दोनों के बीच जालियां होने के कारण वे उसे जर्सी नहीं दे पाते।
ऐसे में बोल्ट जर्सी को दूसरी ओर फेक देते हैं और बिना कपड़ों के ही अंदर जाने लगते हैं। ऐसे में जब नन्हा फैन बोल्ट को अपनी RCB की जर्सी उतारकर देने लगता है तो वे उसे मना कर देते हैं और कहते हैं कि मुझे तुम्हारी जर्सी नहीं चाहिए। RR ने शनिवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट में यह वीडियो पोस्ट किया है। जिसे उसके फैस खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को महज तीन घंटें के अंदर चार लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और कमेंट भी कर रहे हैं।
फ्रेंचाइजी ने कैप्सन में लिखा- ‘आप बोल्ट को प्यार कैसे नहीं कर सकते।’
RCB को मात दे 14 साल बाद फाइनल में पहुंची RR
RR शुक्रवार रात RCB को 7 विकेट से हराया। RR ने 14 साल बाद IPL के फाइनल में जगह बनाई है। उसने पहले सीजन के फाइनल में प्रवेश किया था। रविवार को संजू सैमसन की कप्तानी वाली RR का सामना हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली GT के साथ होगा। GT ने RR को क्वालिफायर-1 में हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। वह लीग के इतिहास में तीसरी ऐसी टीम बनी थी। जो अपने डेब्यू सीजन के फाइनल में पहुंची है। पहले सीजन में RR और CSK ने ऐसा किया था।
बोल्ट का धमाकेदार परफॉर्मेंस
ट्रेंट बोल्ट ने IPL के मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 15 मुकाबलों में 15 विकेट चटकाए हैं। क्वालिफायर-2 में RCB के खिलाफ बोल्ट ने अपने कोटे के चार ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को मैकॉय के हाथों कैच कराया।