मुझे मेरा पैसा न मिला साहब तो आत्मदाह कर लूंगा ! 

साइवर ठगों ने दो सप्ताह पूर्व एटीएम से उडाया था पचास हजार पुलिस नही लगा पाई कोई पता
क़ुतुब अंसारी / अशोक सोनी
जरवल ( बहराइच ) साइबर ठगों ने दो सप्ताह पूर्व इलाहाबाद बैंक जरवल के खाता धारक राजदीप के खाते से एटीएम बदल कर पचास हजार रुपया निकाल लिया था जिसकी शिकायत पीड़ित ने जरवल रोड थाने पर की थी लेकिन पुलिस ठगों का पता तो नही लगा सकी अलबत्ता हाथ पर हाथ धरे जरूर बैठी है।पीड़ित ने बताया यदि उसका पैसा न मिला तो आत्मदाह कर लेगा। ₹50000 रुपए साइबर ठगों ने लूट लिए.
जरवल कस्बा के इलाहाबाद बैंक खाताधारक राजदीप पुत्र मंसाराम निवासी बीबीपुर थाना जरूर रोड के हैं राजदीप का खाता है।प्रार्थी जरवल कस्बे में स्थित इंडिया के एटीएम से अपने खाते से पैसा निकालने गया था एक अज्ञात व्यक्ति भी एटीएम में मौजूद था पैसा निकालते समय सरवर चले जाने की वजह से लेनदेन नहीं हो सका इसी बीच अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम बदल दिया,प्रार्थी को जब तक पता चलता तब तक अज्ञात व्यक्ति ने 1 जनवरी 2019 को  दोपहर 2:00 बजे से चार सिप्ट में ₹50000 रुपए खाते से निकाल लिए।
यह घटना 27 /12/ 2018 शाम 4:00 बजे की है इसकी तहरीर जरवल रोड थाना अध्यक्ष श्री श्याम बहादुर सिंह को दे दी गई। लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी खाताधारक राजदीप पुत्र मंसाराम लगभग एक हफ्ते से दौड़ रहा,लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, खाताधारक काफी परेशान हो चुका है। खाताधारक राजदीप यादव ने बताया कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो में आत्मदाह कर लूंगा।