सीतापुर : तीन अपराधियों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही

सीतापुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व निंयत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देश के क्रम में थाना मानपुर पुलिस द्वारा गोवध जैसे अपराध में लिप्त कुल 03 अपराधियों 1.गैंगलीडर संदीप यादव पुत्र पंचम 2.रामदयाल पुत्र बाबूराम 3.प्रदीप कुमार पुत्र रामदयाल निवासीगण ग्राम शुक्लापुरवा मजरा कटिया थाना मानपुर जनपद सीतापुर के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है ।

अभियुक्तगण शातिर एवं अभ्यस्त किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध गोवध अधिनियम से सम्बन्धित अभियोग थाना मानपुर पर पूर्व से ही पंजीकृत है । अभियुक्तगण के विरूद्ध गैंग चार्ट अनुमोदित कराकर थाना मानपुर पर मु0अ0सं0 149/22 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर अधिनियम पंजीकृत किया गया है। तीनो अपराधियों की अपराध से अर्जित सम्पत्ति के सम्बन्ध में सूचना/साक्ष्य संकलित कर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट