![](https://dainikbhaskarup.com/wp-content/uploads/2022/05/9d4f9b39-076f-45ac-84a1-ea1dd767032a-1024x765.jpeg)
भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। शनिवार को थाने मे समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें करीब सात शिकायतकर्ताओं ने शिकायत दी। सभी शिकायतों का समाधान किया गया। इस मौके पर मोदीनगर तहसीलदार हरिप्रताप सिंह व थाना प्रभारी सतीश कुमार मौजूद रहे। तहसील हरिप्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देश पर माह के दूसरे व चौथे शनिवार को समाधान दिवस आयोजित किया जाता है । जिसमें जमीन संबंधित व अन्य समस्याओं का समाधान किया जाता है। शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में जमीन संबंधित करीब सात शिकायतें मिली। सभी का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि समाधान दिवस पर अधिकतर शिकायत जमीन संबंधित मिली है। उनका समाधान करा दिया है।